नहीं निकला लागत मूल्य, किसानों ने की फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग प्रतिनिधि, चितरा चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित पोखरिया गांव में धान की फसल में झुलसा रोग लगने से लगभग 30 से 35 एकड़ जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. किसान परेशान हैं. इस संबंध में किसान भगीरथ महतो, राम लाल महतो, राधेश्याम महतो, वरुण महतो, अनिल महतो, विशंभर महतो, सुभाष महतो, पवन महतो, रोशन कोल, मंटू कोल समेत अन्य ने कहा है कि हमलोग काफी मेहनत कर धान की खेती की थी. बारिश भी अच्छी हुई. लेकिन जब धान पकने और काटने का समय आया. तब धान का पौधा झुलस गया. लगभग 30 से 35 एकड़ जमीन में लगे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. उन्होंने कहा कि धान का पौधा झुलस गया है. धान का बिचाली पशु भी नहीं खायेंगा. लागत मूल्य भी नहीं निकल पाया है. हमलोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. फसल क्षति की मुआवजा विभाग दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

