प्रमुख संवाददाता, देवघर : आम लोगों की समस्याएं अब सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच सकेंगी. लोगों को समय पर राहत और समाधान मिले, इसके लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जनता दरबार के आयोजन करने की बात कही है. साथ ही, सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को भी जनता दरबार में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया जा सके. इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में जनता दरबार में डीसी ने देवघर जिले के लोगों की शिकायतें सुनीं व लोगों के आवेदन लिये. इस दौरान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकंपा, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को डीसी को अवगत कराया. उन्होंने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि संज्ञान में आये सभी शिकायतों की जांच कराते हुए समाधान किया जायेगा. मौके पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली माफी व राजस्व से संबंधित जो भी आवेदन आये, सभी का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. जल्द करें आवेदनों का निष्पादन जनता दरबार के दौरान डीसी ने संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन आये हैं, सभी की भौतिक जांच कराते हुए जल्दी समाधान करें और कंप्लायंस रिपोर्ट सात दिनों के अंदर डीसी कार्यालय को भेजें. इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. डीसी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होने, इसके लिए सप्ताह में तीन दिन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाया जा रहा है. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स जनता दरबार. सभी विभागों के अफसरों के साथ डीसी ने सुनीं लोगों की समस्याएं आये आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर कंप्लायंस रिपोर्ट दें : डीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

