संवाददाता, देवघर : रविवार को गिरी वनवासी कल्याण परिषद, संताल परगना प्रांत का बाबा पर जलाभिषेक सह धर्म सभा का आयोजन देवघर नगर समिति के आतिथ्य में संपन्न हुआ. इसमें अखिल भारतीय सह श्रद्धा प्रमुख बिनोद उपाध्याय, जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डाॅ राजकिशोर हांसदा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज तथा नगर समिति के अध्यक्ष प्रदीप बाजला समेत शहर के कई गणमान्य तथा जनजातीय समाज से करीब 600 की संख्या में लोग उपस्थित हुए. इनमें कई गुरु बाबा भी थे. सभी ने रविवार को सामूहिक रूप से बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की. पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा सभी आदिवासी भाई-बहनों के लिए जल-फूल की व्यवस्था कर वीआइपी दर्शन की व्यवस्था करायी गयी. नगर समिति ने उन सभा के आयोजन के साथ-साथ रहने तथा भोजन की व्यवस्था की. स्थानीय मारवाड़ी कांवर संघ ने इस कार्य के लिए हर साल की तरह इस साल भी भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर के लोगों को गांव से जोड़ना तथा जनजातीय लोगों में एक संदेश “मैं-तू एक रक्त ” देना है. वहीं दूसरी ओर इन मूल सनातनी बंधुओं को यह समझाना है कि इन्हें किसी भी हाल में किसी प्रलोभन में नहीं पड़ना है. संपूर्ण गैर जनजातीय समाज तथा कल्याण आश्रम उनकी धर्म-संस्कृति व परंपरा का संरक्षण करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. बैठक में नगर समिति की ओर से कार्यक्रम के संयोजक संजीव जजवाड़े तथा सह संयोजक संजय बाजला, रीता चौरासिया, बिजया सिंह, अनिल टेकरीवाल, शंकर सिंघानिया, पवन टमकोरिया, जगमोहन टिबाड़ेवाल, सचिन सुल्तानिया, पंकज सिंह भदौरिया तथा अन्य उपस्थित थे. हाइलाइट्स गिरी वनवासी बाबा पर जलाभिषेक सह धर्म सभा का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है