मधुपुर. शहर में इनदिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों द्वारा वन वे का पालन नहीं किये जाने के कारण लोग रविवार सुबह के करीब साढ़े दस से 11.30 बजे तक जाम में फंसे रहे. बताया जाता है कि रेलवे भूतल पुल के दोनों ओर प्रशासन की ओर से वन वे की व्यवस्था की गयी है, लेकिन वाहन चालक वन वे पालन नहीं करते हैं. वहीं, वाहन सड़क किनारे खड़े होते हैं. साथ ही शहर के यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्थायी व्यवस्था नहीं की गयी. चौकीदार के भरोसे शहर का यातायात व्यवस्था संभाल रहा है. जिस कारण कोई भी वाहन चालक इधर-उधर से भागते नजर आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति किया जाये. चौकीदार को खड़ाकर यातायात को संभाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है