चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के खागा में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 13 वां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाकपा नेत्री छाया कोल ने की. सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अर्जुन यादव, जिला परिषद कन्हाई माल पहाड़िया, अशोक यादव शामिल हुए. इस अवसर पर जिला कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अर्जुन यादव को सर्वसम्मति से पुनः जिला सचिव नियुक्त किया गया. साथ ही पिछले तीन वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी तीन साल के लिए रणनीति तैयार की गयी. वहीं, राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पार्टी संगठन को पूरी मजबूती के साथ प्रखंड से लेकर राज्य स्तर पर मजबूती प्रदान की जा रही है. कहा कि आगामी 24, 25, 26 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़ा सम्मेलन किया जायेगा. कहा कि झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार भी भाजपा की नीति पर ही काम कर रही है, जिससे राज्य के किसान, मजदूर एवं माध्यम वर्गीय लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, पार्टी के अर्जुन यादव, अशोक यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल, केशव नारायण सिंह नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा. कहा कि वर्तमान में कई देशों में हो रहे संघर्ष की वजह से वैश्विक स्तर पर अशांति छायी हुई है. साथ ही सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया. मौके पर गौरीशंकर यादव, दीपक कुमार देव, हरिकिशोर यादव, गणेश कोल, यमुना प्रसाद दास, दिलीप कुमार मंडल, सुरेश यादव, शतीश यादव, बलराम यादव, केशव नारायण यादव, हरिहर यादव, युगल किशोर सिंह, खोसो पंडित, मकबूल अंसारी, मालती हांसदा, भगीरथ कोल, योगेश्वर महतो, एकराम अंसारी, सागर रवानी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : भाकपा का रांची के मोरहाबादी मैदान में तीन दिवसीय सम्मेलन 24 से आने वाले समय में भाकपा राज्य में मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी : महेंद्र पाठक भाकपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

