मधुपुर. करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस को बंधक बनाकर हमला करने के आरोप में नागादरी गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी तौफिक अंसारी, खातिर मियां व कलाम अंसारी अप्राथमिकी अभियुक्त था. पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये तीन अन्य को पुलिस ने छोड़ दिया है. घटना के संबंध में बताते चले कि पिछले 17 मार्च को देवघर साइबर थाना की पुलिस टीम करौं पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसी बीच ग्रामीणों ने एक बीमार महिला को धक्का देने के आरोप लगाते हुए जमकर हो हंगामा किया. साथ ही करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार व एक जवान के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था. इसके बाद मधुपुर एसडीपीओ समेत पाथरोल, मारगोमुंडा, करौं व मधुपुर से अतिरिक्त पुलिस पहुंची और बंधक बनाये पुलिस कर्मियों को मुक्त करवाया. घटना में साइबर थाना के एक जवान घायल हो गया था. मामले को लेकर करौं थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 40 को नामजद व 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. थाना प्रभारी विपिन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट कर पुलिस जवान को जख्मी किये जाने समेत पकड़े गये साइबर अपराधी को जबरन छूड़ा ले जाने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है