संवाददाता, देवघर. सुल्तानगंज रोड के किनारे मोहनपुर अंचल स्थित खिजुरिया मौजा के दाग नंबर 61 स्थित जंगल-झाड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित 125 लोगों को नोटिस किया गया है. मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने एसडीओ के आदेश पर कार्रवाई करते हुए दाग नंबर 61 पर मकान, चहारदीवारी व दुकान बनाने वाले को अंतिम नोटिस भेजकर दावा से संबंधित दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.
सीओ के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक व अमीन की उपस्थिति में चौकीदारों ने भूमि पर निर्मित कान, दुकान, विवाह भवन सहित चहारदीवारी पर नोटिस चिपकाया है. सीओ के अनुसार खिजुरिया मौजा में दाग नंबर 61 के अतिक्रमणकारियों को पहले भी दो नोटिस भेजा जा चुका है, बावजूद संबंधित कब्जाधारियों ने जमीन के दस्तावेज जमा नहीं किये हैं. अंतिम नोटिस के बाद भी दस्तावेज नहीं जमा करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दी जायेगी, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. खिजुरिया मौजा में यह जमीन कुल 66 एकड़ है, देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क किनारे अवस्थित इस भूमि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकारी भवन अथवा पार्किंग स्थल बनाने की योजना बन सकती है.खिजुरिया मौजा में भर दिया गया सरकारी बांध
खिजुरिया मौजा में सरकारी बांध भरकर समतल करने की शिकायत सीओ को मिली है. सीओ ने इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक व अमीन से तालाब की फोटोग्राफी कर रिपोर्ट मांगी है, साथ ही तालाब समतल करने वालों को चिह्नित करते हुए नाम भी मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है