वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के असहना मोड़ के समीप गुरुवार देर रात में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं उसके साथ जा रहीं दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायल दोनों महिलाएं बिहार अंतर्गत जमुई जिले के खास चकाई की रहने वाली बतायी जा रही हैं. पुलिस द्वारा दोनों घायल महिलाओं को देर रात में ही इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उनलोगों को वार्ड में भर्ती करा दिया गया. दोनों घायल महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिलाओं में नमिता देवी व अंकिता देवी शामिल हैं. इन दोनों को सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उधर, चंद्रमंडीह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुनील झा (50 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ले में किराये पर रहता था. सुनील के बारे में पता चला है कि वह मूल रूप से पटना का रहने वाला था तथा वर्षों से वह देवघर में ही रह रहा था. पहले देवघर नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप मुहल्ले में किराये पर रहकर स्वयंसेवी संस्था चलाता था. उसके बाद कुछ दिनों तक डाबरग्राम में होटल भी उसने चलाया. फिलहाल पानी का बिजनेस कर रहा था. पुलिस को यह भी पता चला है कि उसकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है, जो जब्त कर चंद्रमंडीह थाने में रखी गयी है. हालांकि उक्त दोनों महिला से उसके क्या रिश्ते थे और देर रात में बाइक से सुनील दोनों महिलाओं के साथ कहां जा रहा था, बिहार पुलिस यह पता लगाने में जुटी है. चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने मृतक सुनील के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. हाइलाइट्स दोनों घायल महिलाओं का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

