वरीय संवाददाता, देवघर : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जाबीजोर गांव में रविवार देर शाम एक अधेड़ मजदूर को सांप ने डस लिया. घटना के बाद मजदूर गणेश मंडल ( 56 वर्ष) को परिजनों ने गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घंटे इलाज चलने के बाद उनकी मौत हो गयी. मृतक के भाई रमेश मंडल ने बताया कि रविवार की शाम अपने घर के पास वह पुआल काट रहा था. उसी दौरान पुआल के ढेर में छिपे एक जहरीले सांप ने अचानक उसे डस लिया. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन कुछ ही देर में गणेश की तबीयत बिगड़ने लगी और शरीर सुन्न होने लगा. पहले उसे परिजन सरैयाहाट सीएचसी ले गये, वहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. इसके बाद गणेश को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां कई घंटे इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गणेश दिनभर मेहनत-मजदूरी कर घर लौटा और रोज की तरह पुआल काटने गया, तभी यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

