देवीपुर. एम्स देवघर के डॉक्टरों ने एसबी रॉय प्लस टू विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय सिमरा के स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. देवघर एम्स के कार्यकारी निदेशक सह सीइओ डॉ प्रो सौरभ वार्ष्णेय के निर्देश पर इएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ केएसबीएस कृष्णा सासंका की देखरेख में स्कूल के बच्चों के कान-नाक-गला की जांच हुई. शिविर में 120 छात्रों की स्क्रीनिंग की गयी और उनकी संपूर्ण इएनटी जांच की गयी. मौके पर शिविर में डॉ कौशल, डॉ गोपाल कृष्ण सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

