मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गाड़िया पंचायत के मांगाटिल्हा गांव में शुक्रवार को हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दर्जनों महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पुरोहित द्वारा सभी महिलाओं को बेलटिकरी घाट में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवायी गयी. साथ ही सभी के कलश में जल भराया गया. जहां से श्रद्धालु अपने सर पर कलश को रखकर मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां इस जल से मंदिर में पूजा पाठ कराया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य उपासक विजय कुमार राम, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, पप्पू सिंह, फुलेश्वर मंडल, मुखिया मारुती देवी सहित पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है