22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार सीडिंग के लिए आज से लगेगा शिविर : बीडीओ

1 से 7 तक पंचायत में लगेगा मैया सम्मान योजना बैंक खातों का आधार सीडिंग कैंप

सारवां. प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा मुखिया व पंचायत सेवकों की बैठक हुई. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि 12 मार्च के बाद जिन लाभुकों को पैसा मिला है या जिनका आधार सीडिंग बैंक खाता में नहीं है, वैसे लाभुकों का बैंक खाते का आधार सीडिंग करना अनिवार्य है. इसे लेकर पंचायत स्तर पर एक से लेकर सात मई तक विशेष कैंप पंचायत भवन में आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतवार नॉन डीबीटी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराया गया है. इस सूची को पंचायत भवन के अलावा पंचायत के सभी गांव के महत्वपूर्ण स्थलों पर चिपकाया जायेगा, जिससे लाभुक सूची में अपना नाम देखकर कैंप में अपना डीबीटी करा सके. उन्होंने कैंप में प्रति दिन प्राप्त प्रतिवेदन कितना डीबीटी हुआ, इसकी सूचना 4:00 बजे तक हर हाल में प्रखंड मुख्यालय को देने का निर्देश दिया. कहा कि सूची प्राप्त करने के बाद जिले को भेजी जायेगी. मौके पर प्रमुख फुकनी देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, जेएसएस प्रमोद कुमार सिंह, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंचायत सेवक निमाय चंद्र मंडल, संजय मंडल, विक्रम कुमार, शालिनी कुमारी, वीरेंद्र यादव, मोइन अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel