मधुपुर. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महुवाडाबर के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की बम मारकर हत्या मामले में शनिवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह भेड़वा नावाडीह स्थित उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वाना दी. उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े जिस तरह से शिक्षक नेता संजय की अपराधियों द्वारा बम मारकर हत्या कर दी है. वह एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के रहते कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है. कहा कि पूरे जिले में अपराधियों का मनोबल जिस तरह से बढ़ा है. उससे स्पष्ट है कि जिले में पुलिसिंग कमजोर हुई है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि हत्याकांड मामले में पुलिस बालू से तेल निकालने का काम कर रही है. मंत्री के दावे के बावजूद 48 घंटे के बाद भी अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है. अपराधी बेलगाम है. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए भाजपा जोरदार ढंग से आवाज उठायेगी. कहा कि जिले में लगातार छिनतई, राहजनी, डकैती, लूट, हत्या, सीएसपी केंद्र में लूट की घटनाएं हो रही है. अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है. पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने आईजी दुमका से भी फोन पर बात किया और घटना की जानकारी ली. आईजी ने एसआईटी टीम द्वारा कार्रवाई किये जाने की बात बताया. साथ ही प्रधानाध्यापक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर से दूरभाष से बात करते हुए परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने व मृत प्रधानाध्यापक की पत्नी उषारानी दास को नजदीक के स्कूल में पदस्थापित करने की मांग किया. ताकि किसी प्रकार की परेशानी विद्यालय जाने में नहीं हो. मौके पर भाजपा नेता रेहान रजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव आदि मौजूद थे. ————– आइजी व उपायुक्त से बात कर परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है