मधुपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर सीओ यामुन रविदास व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय द्वारा अंचल कर्मियों के साथ रंगों का पर्व होली खेला गया. इस दौरान सीओ व कार्यपालक दण्डाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व उल्लास व आपसी भाईचारे के साथ होली मनाये.सीआई निरंजन रजक ने कहा कि जो हमें प्रेम व एकता के सूत्र में बांधता है. कर्मचारियों ने जमकर होली खेलते हुए आपस में गले मिलकर अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है