मधुपुर . शहर के हरिबाबू लेन गली से पाथरोल के कजरा निवासी दया शंकर चौधरी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. घटना को लेकर बाइक मालिक दया शंकर चौधरी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने बताया कि मधुपुर के हरिबालू लेन गली में स्थित गणेश ट्रेडर्स में काम करते है. उन्होंने अपनी बाइक संख्या ( जेएच10 एएच / 0337 ) को दुकान के बाहर खड़ी की थी, जहां से किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की में एसबीआइ मधुपुर का बचत खाता समेत हस्ताक्षर युक्त कई बैंक चेक के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज है. घटना के बाद अपने स्तर से बाइक की काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि आसपास के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक ले जाते हुए चोर की वीडियो कैद हो गया है. थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर अलग- अलग जगहों से तीन बाइकों की चोरी हो चुकी है. अब तक किसी भी चोरी का उद्भेदन नहीं हो पाया है. इससे पूर्व एक चिल्ड्रन पार्क के निकट व थाना रोड से दो बाइक की चोरी हुई थी. बढ़ती चोरी की घटना से बाइक मालिकों में भय का माहौल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है