21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांसलर पोर्टल बंद रखने का विरोध, अभाविप ने एएस कॉलेज में की तालाबंदी

चांसलर पोर्टल बंद रहने से परेशान छात्रों ने गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले एएस कॉलेज में विरोध जताया.

वरीय संवाददाता, देवघर : चांसलर पोर्टल बंद रहने से परेशान छात्रों ने गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले एएस कॉलेज में विरोध जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर दी तथा पोर्टल शीघ्र चालू करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि चांसलर पोर्टल लंबे समय से बंद है, जिससे नामांकन, पंजीयन और परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से कई बार आग्रह के बावजूद समाधान नहीं किया गया, जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. जिला संयोजक युवराज सिंह ने कहा कि चांसलर पोर्टल बंद रहने से छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती रही है और मौजूदा स्थिति असहनीय है. वहीं कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो परिषद आंदोलन को और व्यापक करेगी. मौके पर विजय, विकास, कुंदन, सोनू, निवास, अंकिता, रिया, आशीष, ज्योति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. सभी ने एकजुट होकर कहा कि छात्रों के भविष्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel