मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ कर विद्यालय के नये सत्र का प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन का कार्य किया गया. हवन पूजन के साथ ही नए सत्र 2025 -26 का शुभारंभ हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने संकल्प के साथ कलश स्थापना कर अखंड मानस पाठ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शिवकुमार बथवाल एवं सचिव राजकुमार कोठारी उपस्थित रहे. मानस पाठ में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ अनुष्ठान में शामिल हुए. मानस पाठ के विश्राम के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. बताते चले कि गुरुवार के दिन से नये सत्र में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मौके पर तेरापंथ ट्रस्ट के ट्रस्टी विमल कुमार बरडिया एवं विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा ने तेरापंथ ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय कोलकाता से नये सत्र के प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है