देवीपुर. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रखंड के सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला सिविल जज संगीता, अंकिता, बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खेपालाल राम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. वहीं, जिला सिविल जज संगीता ने कहा कि शिविर का उद्देश्य फरियादियों को सरल तरीके से कानूनन सेवा उपलब्ध कराना है. वहीं, एलएडीसी ने भी कमोबेश यही कहा. जबकि बीडीओ विजय राजेश बारला व सीओ खेपालाल राम ने लोगों को कानूनी की जानकारी दी. साथ ही जेएसएलपीएस की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 लाख का चेक वितरण किया. वहीं दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, जाति प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी, कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, बीटीएम रामावधार सिंह, अंचल सहायक दीपक कुमार दुबे, बीपीओ सुनील बरनवाल, पीएलवी अमित कुमार झा, गौतम कुमार मंडल, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आशा बरनवाल, अंचल कार्यालय से पलटन कुमार, मुकेश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

