मधुपुर. गोड्डा के पूर्व सांसद प्रो सलाउद्दीन अंसारी ( 82) को शनिवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उनके पैतृक आवास खलासी मोहल्ला से निकली अंतिम यात्रा शहर के डाकबंगला मैदान पहुंचा. डाकबंगला मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित जनाजे की नमाज में स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. नमाज के बाद दोपहर 2:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को हजारों लोगों की उपस्थिति में भेड़वा कब्रिस्तान ले जाया गया. शोकाकुल लोगों की नम आंखों के बीच प्रो. अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया. मौके पर सहिम खां, अरविंद कुमार, घनश्याम, छोटू यादव,याहिया सिद्दीकी, पप्पू यादव, अजीत यादव, संजय यादव, बालमुकुंद दास, डाॅ अरुण गुटगुटिया, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केशर, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन व मंसूर आलम, राहत कॉलेज के सचिव डाक्टर इमरान अंसारी, मुन्नम संजय, झामुमो नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो सैफ, शब्बीर हसन, रिजवान रजा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए. हाइलाइर्ट्स : भेड़वा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए प्रो सलाउद्दीन अंसारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

