मधुपुर. शहर के गांधी चौक पर केजीइन कमेटी की ओर से मंगलवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी उपस्थित हुए. वहीं शहर के हाजी गली व चांदवारी मोहल्ले में युवाओं द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां दोनों जगह पर मंत्री उपस्थित हुए. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह दिन आपसी भाईचारे मोहब्बत व एकता को प्रदर्शित करने का दिन है. ईद सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आये. कहा कि युवाओं के द्वारा गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल प्रस्तुत की गयी है. मौके पर फैयाज कैशर, अल्ताफ हुसैन, अमित चंद्रवंशी, रोकी खान, इमरान अंसारी, मो. रिजवान, छोटू यादव समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है