प्रमुख संवाददाता, देवघर . झारखंड की जनता के हिस्से का पैसा 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये दिलाने के लिए राज्य के सभी सांसदों को लोकसभा में आवाज बुलंद करनी चाहिए. क्योंकि यह झारखंडियों के हक का पैसा है, जो राज्य सरकार खनिजों की रायल्टी, भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मद में सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल सहित अन्य केंद्रीय खनन कंपनियों पर बकाया है. उक्त बातें लोहरदगा के कांग्रेसी सांसद सुखदेव भगत ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि यह राज्य का पैसा हैं. राशि इतनी है जितना झारखंड सरकार का बजट होता है.
विस्थापितों के दर्द को समझे केंद्र सरकार
सांसद भगत ने कहा कि वे एम्स प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने आये हैं. यहां कई समस्याएं हैं. एम्स के विस्थापितों के वाजिब हक को केंद्र समझे और विस्थापितों की समस्या का समाधान करे. जनभावनाओं को दरकिनार नहीं किया जाये. उन्होंने कहा कि देवघर एम्स की कमियां ढूंढने नहीं, कैसे बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए अपनी बात प्रबंधन समिति की बैठक में रखेंगे.
लॉ एंड ऑर्डर के प्रति राज्य सरकार गंभीर
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर श्रीभगत ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में तो और भी बुरे हालात हैं. झारखंड की सरकार लॉ एंड आर्डर के प्रति गंभीर है. जैसे ही मामला संज्ञान में आता है, सरकार एक्शन लेती है.
महाकुंभ में सबकुछ डिजिटल है तो कितने मरे आंकड़े बतायें
सांसद भगत ने कहा कि कुंभ धार्मिक आस्था का केंद्र है. वीआइपी कल्चर और श्रेय की होड़ के कारण भगदड़ हुए. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में सारी व्यवस्था डिजिटल है तो कितने मरे हैं उसके आंकड़े भी डिजिटल उपलब्ध होंगे, जिसे उन्हें बताना चाहिए.
प्रेस कांफ्रेंस में ये नेता भी थे मौजूद : जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा अध्यक्ष कुमार राज, दिनेशानंद झा, कुमार बाबा, अजय कृष्णा, रवि बर्मा, नरेश यादव, प्रीतम भारद्वाज, रामाकांत कुमार, पंजाबी राउत, सेवा दल के ओमप्रकाश यादव, बासुकी पंडित, तृणमूल के विद्यानंद राजद के मुकेश यादव,मदन सिंह, कामदेव यादव,अर्जुन सिंह , इंटक प्रदेश सचिव अजय कुमार, इंटक जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, केदार दास सहित कई नेता मौजूद थे.॰आय के वैकल्पिक स्रोत तलाश रही है झारखंड सरकार॰राज्य सरकार बजट के लिए आम लोगों से मांग रही सुझाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है