10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल खिलाड़ियों को सीआरएस कराना अनिवार्य : विद्रोह मित्रा

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आयोजित

मधुपुर. शहर के पथलचपटी रोड स्थित निजी होटल सभागार में शुक्रवार को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जेएफए के उपाध्यक्ष सागर उरांव ने की. इस दौरान उरांव ने कहा कि फुटबॉल केवल खेल नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और अनुशासन का प्रतीक है. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा ने कहा कि प्रत्येक जिला के पदाधिकारी अपने खिलाड़ियों का सीआरएस (केंद्रीयकृत पंजीकरण प्रणाली) अवश्य करवाये. साथ ही इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का मेजबान कर रहे जिले के द्वारा निश्चित रूप से उन्हें मैच के बाद प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. साथ ही पिछले वर्ष पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में हुई बैठक के प्रस्तावों की संपुष्टि कर वित्तीय लेखा-जोखा को भी स्वीकृति प्रदान किया गया. बैठक में संगठन की मजबूती, राज्य स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और जमीनी स्तर पर फुटबॉल को नयी ऊंचाई देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. मौके पर मुस्तफा आजाद, सुभाष रजक, मो. अनवर, इम्तियाज खान, फूलचंद कुजूर, अब्दुल कलाम, रेफरी नवीन, आशीष बोस, आसिफ, डॉ. हसन, महेश तिवारी, दीपक कुमार, निवास मंडल, राजकिशोर पासवान, आकाशदीप ऋषि, डॉ. विकास रमन, अब्दुल कलाम आजाद, कुलचंद्र कुजूर, मो. अनवर खान, असद खान, नवनीत ओझा, भरत बख्शी, रामचंद्र झा, विष्णु टुडू, राजेश सोरेन समेत राज्य व जिलों से आये पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel