14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News : कैशबैक का झांसा और ई-वॉलेट के जरिये ठगी करने के मामले में 6 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, बरामद मोबाइल में ट्रांजेक्शन के मिले साक्ष्य

Jharkhand Cyber Crime News (देवघर) : झारखंड का देवघर जिला साइबर क्रिमिनल सेफ जोन है. साइबर क्रिमिनल द्वारा हर दिन यहां से लोगों की ठगी की जाती है, वहीं काफी संख्या में साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी भी होती है. इसके बावजूद साइबर क्रिमिनल की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Jharkhand Cyber Crime News (देवघर) : झारखंड का देवघर जिला साइबर क्रिमिनल सेफ जोन है. साइबर क्रिमिनल द्वारा हर दिन यहां से लोगों की ठगी की जाती है, वहीं काफी संख्या में साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी भी होती है. इसके बावजूद साइबर क्रिमिनल की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

हलिया घटना देवघर जिले के मधुपुर, पाथरौल व मोहनपुर थाना क्षेत्र का है. इन क्षेत्रों में पुलिस ने छापामारी कर 6 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इन आराेपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल सहित 28 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड और 8 पासबुक बरामद किया है.

अलग- अलग तरीके से ठगी करते हैं साइबर क्रिमिनल

साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीके से झांसे में लेकर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले रहे हैं. पूछताछ में गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अधिकारी बन कर लोगों को कॉल कर ठगी करते हैं. केवाईसी अपडेट का झांसा देकर बैंक की सारी जानकारी हासिल कर लोगों के खाते में रखे रकम को मिनटों में खाली कर देते हैं.

Also Read: देवघर के बाबा मंदिर प्रशासन की सूची में झारखंड के पूर्व मंत्री राज पलिवार गरीब, मिलेगा अनाज

गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप के साइट पर जाकर उसमें भी अपना मोबाइल नंबर को ग्राहक अधिकारी के नंबर की जगह डाल देते हैं. टीम व्यूवर, क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल करा कर गूगल पर मोबाइल का पहला चार डिजिट नंबर सर्च करते हैं और खुद से 6 डिजिट जोड़ कर रेडमली साइबर ठगी करते हैं.

यूपीआई वॉलेट से ठगी किये ग्राहकों को दोबारा अकाउंट में रिफंड का झांसा देकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में कुछ जोड़कर वर्जुचल फर्जी अकांउट बनाने के बाद यूपीआई पिन लॉगिन कराकर भी ठगी कर रहे हैं.

इधर, देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया और मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम ने लोगों को फोन-पे में कैशबैक का झांसा देकर विभिन्न ई-वॉलेज के जरिये साइबर ठगी करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: देवघर एम्स के ओपीडी का उदघाटन टला, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल में से मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव निवासी मनोज मंडल, प्यारी मंडल, प्रकाश मंडल, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया गांव निवासी राजीव कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी खगेश्वर यादव व जनार्दन यादव शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में अपराध से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं.

इस संबंध में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने कहा कि साइबर क्रिमिनल राजीव कुमार दास का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ 21 अगस्त, 2019 को साइबर थाना में मामला दर्ज है. वहीं, अन्य साइबर क्रिमिनल का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

साइबर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी नेहा बाला के अलावा साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, इंस्पेक्टर महेंद्र दास, एसआई रुपेश कुमार, हरीश कुमार सिंह, स्वरूप भंडारी, मो अफरोज, मनोज मुर्मू, संगीता रजवार, आतिश कुमार, अवधेश बाड़ा, अमित कुमार, रमेश मुंडा, पंकज कुमार निषाद, पुष्पेश्वर दास और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: देवघर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर के पंडा और पुरोहित समेत अन्य लोगों के बीच बांटे खाद्यान्न सामग्री, डीसी बोले- एक-दूसरों के प्रति सहयोग की भावना जिम्मेदारी का है प्रतीक

Posted By : samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें