मधुपुर. शहर के केला बगान स्थित जिला व प्रशिक्षण संस्थान डीआइइटी की सदस्य किरण कुमारी ने मंगलवार को पीएम श्री राज्यकृत तिलक कला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने विद्यालय की समग्र व्यवस्था का गहन अवलोकन किया. इस दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, डस्टबिन की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, जल संरक्षण, शौचालय, रसोईघर, बिजली आपूर्ति, इको क्लब तथा पेड़-पौधों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति से स्कूल की समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के अनुशासन और कार्यशैली देखकर बहुत खुशी हो रही है. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में बच्चे और अच्छे ढंग से शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन करेंगे. भविष्य में विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करते हुए देखने को मिलेगा. टीम के सदस्य अभिषेक कुमार गुप्ता ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मेहनत की प्रशंसा की. मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

