सारवां. थानांतर्गत पशुपालन विभाग के नाम पर 8.50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में इंडियन बैंक के देवघर जोनल हेड शशि भूषण मिश्रा ने दो लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है. इस संबंध में सारवां थाना में दिये आवेदन में इंडियन बैंक के देवघर जोनल हेड शशि भूषण मिश्रा ने जिक्र किया है कि ग्राम के करमुड़ी बिष्णु कुमार गोप ( थाना-धनबाद) के द्वारा जिला पशुपालन विभाग देवघर के नाम से नकली लेटर बनवाकर कुल आठ लाख 50 हजार 144 रुपये अपने बचत खाता संख्या 11061****07702 से निकासी की है. इसी तरह मारगोमुंडा प्रखंड के खरजोरी गांव के साजिद अंसारी की ओर से जिला पशुपालन विभाग देवघर के नाम से नकली लेटर पैड बनवाकर इंडियन बैंक जियाखाड़ा बैंक शाखा से ठगी करते हुए अपने बचत खाता से निकासी की है. साजिद का खाता एचडीएफसी बैंक मधुपुर का है. जबकि विष्णु कुमार गोप का खाता पंजाब और सिंध बैंक धनबाद में है. वहीं, पुलिस ने कांड संख्या 137/ 25 केस दर्ज कर मामला की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

