मधुपुर. थाना क्षेत्र के राजाभीट्टा निवासी 30 वर्षीय युवक अजीत यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी युवक का भाई ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई बाजार से बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेजी से आये बाइक संख्या जेएच 11 ई /5947 पर सवार व्यक्ति उसे जोर से धक्का मार दिया. जिससे उसके भाई का पैर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद 100 डायल करने के बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है