29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : अगलगी पीड़ित मीना बाजार के 30 दुकानदारों को सांसद ने दिये साढ़े सात लाख रुपये

सोमवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अगलगी प्रभावित सभी 30 दुकानदारों के बीच कुल साढ़े सात लाख रुपये बांटे. सांसद ने सभी दुकानदारों को 25-25 हजार रुपये नकद दिये.

संवाददाता, देवघर : मीना बाजार में पिछले दिनों आग लगने से कपड़े की 30 दुकानें जलकर राख हो गयी थी. सोमवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अगलगी प्रभावित सभी 30 दुकानदारों के बीच कुल साढ़े सात लाख रुपये बांटे. सांसद ने सभी दुकानदारों को 25-25 हजार रुपये नकद दिये. इस दौरान सांसद डॉ दुबे ने कहा कि घटना के दूसरे दिन राज्य सरकार के मंत्री से लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने दुकानदारों व घटनास्थल का जायजा लेकर फोटो तो खिंचवा लिये, लेकिन अब तक इन लोगों द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी. सिर्फ नेतागिरी चमका कर निकल गये. घटना के 24 घंटे के बाद किसी ने पीड़ित परिवार की सुधि तक नहीं ली. डॉ दुबे ने कहा कि मैंने पिछले 16 वर्षों में पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में हमेशा भाई की तरह हर दुख-दर्द में शरीक होने का काम किया है. मेरे सांसद बनने के बाद कोई ऐसा पीड़ित परिवार नहीं है, जिनकी दुकान जल गयी हो व कोई दुर्घटना के शिकार हो गये हों, तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर मदद नहीं की है. मैंने एक परिवार के सदस्य की तरह से व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की है. इसका वोट बैंक से कोई मतलब नहीं है. अभी कोई चुनाव भी नहीं है, फिर भी सबको एक परिवार की तरह मैंने मदद पहुंचायी है. मीना बाजार में तीन दुकानदार ऐसे हैं जो भाजपा को वोट नहीं करते हैं, बावजूद उन्हें भी आर्थिक मदद की गयी. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास यही है. जिस तरह बगैर जाति व धर्म के पीएम आवास, उज्ज्वला योजना व हर घर को पानी मिलता है, ठीक उसी तरह पीएम मोदी के संदेश के अनुसार हर कष्टकारी को मदद पहुंचाना मेरा काम है. भाजपा हर गरीब को सहयोग करती है. यही वजह है कि गोड्डा से भाजपा बार-बार जीत रही है.

सबने आश्वासन दिया, सांसद ने करके दिखाया : मो इलियास

पीड़ित दुकानदार मो इलियास ने कहा कि अगलगी की घटना से उनका रोजगार पूरी तरह ठप हो गया है. घटना के बाद जितने भी लोग आये, सिर्फ आश्वासन देकर चले गये, किसी ने आर्थिक मदद नहीं पहुंचायी. सांंसद डॉ निशिकांत दुबे ने घोषणा के अनुसार सहायता राशि दी है. अब रोजगार पटरी पर उतर जायेगा. मुझे अपने सांसद पर गर्व है.

सांसद ने एक बेटे की तरह दुख-दर्द समझा : मनोरमा देवी

मीना बाजार में मनोरमा देवी की रेडीमेड कपड़े की दुकान आग में जल गयी थी. मनोरमा ने कहा कि इस घटना के बाद घर की हालत खराब हो गयी है. रोजगार बंद होने से रोजी-रोटी पर आफत है. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एक बेटे की तरह दुख-दर्द को समझकर मदद दी है. इस मदद से अब रोजगार शुरू हो जायेगा. चिंता अब दूरी हो गयी.

इन्हें दी गयी मदद

ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, बेबी देवी, मो वाहिद, श्यामसुंदर दास, रमेश गोस्वामी, इंद्रकुमार साह, काशी प्रसाद साह, कृष्णा प्रसाद साह, मो इलियास, पवन कुमार, राजकुमार साह, रबिंद्र साह, विशाल गोस्वामी, श्यामसुंदर धानुका, अनिल कुमार राजहंस, काजल कुमार साह, विनय शंकर गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, बुद्धिनाथ झा, रेखा देवी, मनीष कुमार झा, मनोरमा देवी, सलाउद्दीन, विजय गोस्वामी, संजय गोस्वामी, योगमाया राय, सुरेश केशरी, शिव प्रसाद केशरी व भोपाल घोष.

हाइलाइट्स

क्षेत्र की जनता वोट बैंक नहीं, मेरे परिवार के सदस्य हैं : डॉ निशिकांत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें