प्रतिनिधि, चितरा . कोल इंडिया लिमिटेड के अधीनस्थ विभिन्न खदानों में कार्यरत कोयला कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड डेटा रखरखाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसपी माइंस चितरा कोलियरी को दूसरा स्थान मिला है. इस उपलब्धि के लिए चितरा कोलियरी के अधिकारियों व संबंधित कर्मियों और निदेशक कार्मिक को सम्मानित किया गया, जिससे कोलियरी प्रबंधन और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल इंडिया के निर्देश पर समय-समय पर कर्मियों के व्यक्तिगत, पेशेवर और सेवा संबंधी सभी अभिलेखों के सही, अद्यतन और सुव्यवस्थित रखरखाव की समीक्षा की जाती रही है. इस बाबत एक महीने में अधिकारियों ने सर्विस रिकॉर्ड अपडेशन का कार्य पूरा किया. इस आयोजित मूल्यांकन में एसपी माइंस ने उच्च स्तर की पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और दस्तावेज़ों के व्यवस्थित डिजिटल प्रबंधन के कारण दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस संबंध में अभिकर्ता ने उमेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि एसपी माइंस में सेवा रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, समय पर डेटा अपडेट और श्रमिकों के हित में पारदर्शी प्रणाली लागू करने के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया. वहीं दूसरी ओर सम्मान ग्रहण करने के बाद एसपी माइंस के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, कार्मिक प्रबंधक आशीष मिश्रा ने कहा, यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. इस मौके कोलियरी कार्यालय अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, कार्मिक प्रबंधक आशिष कुमार मिश्रा, सेफ्टी प्रबंधक जयकांत चौधरी, प्रबंधक हरकनाथ, प्रबंधक विवेक कुमार गौरव, रफाकत अंसारी, सुमित तिवारी, सुमित कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है