वरीय संवाददाता, देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन ढ़ाकोडीह गांव निवासी विवाहिता यशोदा देवी (24 वर्ष) की दहेज के लिए हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कुंडा थाने की पुलिस ने यशोदा के आरोपित पति ढ़ाकोडीह गांव निवासी अजित पोद्दार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपित अजित को सेंट्रल जेल भेज दिया. घटना को लेकर मृतका के भाई सारठ थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ोडूमर गोपीबांध गांव निवासी कन्हैया पोद्दार की शिकायत पर कुंडा थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामले में मृतका के पति ढ़ाकोडीह गांव निवासी अजित पोद्दार सहित उसकी सास सविता देव्या, गुड्डू पोद्दार व सीताराम पोद्दार को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोप लगाया है कि मायके से दहेज में 20 लाख रुपये मांगकर लाने का दबाव दिया जाने लगा. इसके लिए पति व सास उसे बराबर प्रताड़ित करने लगे. पूर्व में इस संबंध में उनलोगों ने देवघर महिला थाने में आवेदन भी दिया था. 25 फरवरी 2025 को दिन के 10.00 बजे उसे सूचना मिली कि यशोदा के ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है. इस सूचना पर अपने भाई व मां के साथ वह ढ़ाकोडीह गांव पहुंचे, तो देखा कि बहन यशोदा जमीन पर मृत पड़ी है. उसके शरीर में मारपीट व गले में दाग पाया गया. आरोप लगाया है कि उक्त सभी नामजद सहित अज्ञात आरोपितों ने मिलकर दहेज के खातिर उसकी बहन यशोदा की हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

