सारवां. प्रखंड क्षेत्र की रक्ति पंचायत अंतर्गत मठटिकुर गांव में शनिवार को अगलगी की घटना में आम के बगीचे में सैकड़ों पौधे जलकर नष्ट हो गए. दरअसल, लाभुक किसान मनीष कुमार के बागान में अचानक आग लग जाने से मनरेगा योजना के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत लगाये गये सैकड़ों हरे भरे पेड़ जल गये. पीड़ित किसान ने बताया कि गत वर्ष 2023 में योजना के तहत एक एकड़ जमीन में आम के पौधे लगाये थे. काफी मेहनत के बाद पौधों को तैयार किया था. इस साल सभी मंजरों से भर गया था, एक उम्मीद जगी थी मेहनत सफल हुई. पर अचानक बगीचे में आग लग जाने से अधिकांश पेड़ झुलस गये. कहा कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं?. उसपर तेज के हवा के झोंके ने देखते ही देखते पूरे को बागान अपनी चपेट में ले लिया. काफी प्रयास के बाद भी पौधे को बचा नहीं पाये. पीड़ित ने बीडीओ को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है