चितरा. चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में इसीएल सीएसआर के तहत एवं श्रील फाउंडेशन देवघर के सौजन्य से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक एके आनंद ने किया. साथ ही श्रील फाउंडेशन के सचिव राकेश वर्मा व उनके टीम द्वारा महाप्रबंधक का पुष्प गुच्छ, श्रीफल शॉल प्रदान किया. वहीं, जीएम एके आनंद ने भी शिविर में पहुंचे और चिकित्सकों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. मालूम हो कि देवघर से पहुंचे स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार, डॉ निशा कुमारी व चितरा कोलियरी डिस्पेंसरी के डॉ किशोर कुमार मंडल जनरल फिजिशियन की टीम ने डीएवी स्कूल के छात्राें समेत कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के करीब 350 रोगियों की दंत, नेत्र व स्त्री रोग से संबंधी जांच की. साथ ही शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने रोगियों को नि:शुल्क दवाओं के साथ सलाह भी दी.वहीं, सहायक प्रबंधक सीएसआर निशांत कुमार का भूमिका सराहनीय रही. कैंप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता भी पहुंचे. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के पधान, वरीय कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, सुबोध महतो, प्रसादी दास के अलावा श्रील फाउंडेशन के महिमा देवी, खुशबू देवी, अंजली देवी, शिल्पी देवी, राज वर्मा, गीता वर्मा, पिंकी मुखर्जी, सदन गुप्ता, विजय सिंह, उत्तम दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है