करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी ने की. बैठक में बीडीओ हरि उरांव भी उपस्थित रहे. बैठक में वर्ष 25/ 26 के तहत दर्जनों नये योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया. इसमें स्कूल में चापाकल निर्माण, पीसीसी सड़क, कूप मरम्मत, छठ घाट नाला निर्माण, स्नान घाट आदि योजनाओं का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. बताया कि चालू वर्ष में सरकार द्वारा आवंटन मिलने के बाद उक्त योजनाओं पर कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं, पंचायत समिति सदस्य बबीता राय ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी में चापाकल निर्माण, धर्मराज पूजा के समय भोक्ता को होने वाले असुविधा को देखते हुए सिकदर तालाब में स्नान घाट निर्माण करने का प्रस्ताव दिया. वहीं, पटवार में दुबे मंडा के नजदीक तालाब में स्नान घाट का भी प्रस्ताव उनके द्वारा दिया गया. पाथरोल पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने पथरोल उच्च विद्यालय में तोरण द्वार, कूप मरम्मत सहित अन्य योजनाओं का प्रस्ताव दिया. जिसे आने वाले दिनों में सरकारी आवंटन मिलने के बाद काम शुरू होने की संभावना जतायी गयी है. मौके पर उप प्रमुख राजेश कुमार, बिमोली टुडू, सुधीर बावरी, आरती कुमारी, सुनीता देवी, ललिता देवी, बबीता राय, रीना मिश्रा, दिलीप पाठक, आरती कुमारी, बीपीआरओ वासुदेव यादव सहित 18 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है