मधुपुर. शहर के कुम्हारटोली स्थित श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद से आयी भजन गायिका सुरभि ज्योति व देवघर के चंद्रकांत गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्थानीय कलाकारों ने जागरण की प्रस्तुति देकर भक्ति रस का अनूठा संगम बनाया. भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे और भगवान हनुमान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. भजन संध्या के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आरती के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा किए गए आयोजन की सभी श्रद्धालुओं ने सराहना की. भक्तों ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आस्था और भक्ति का संचार होता है. मंदिर परिसर में चारों ओर भक्ति और उल्लास का वातावरण था, जिसने सभी को आनंदित कर दिया. ————– हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भजन संध्या आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है