चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी गांव के आदिवासी समाज की ओर से शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया. साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धापूर्वक याद किया. इस अवसर पर आदिवासी समाज के योगेश्वर मरांडी, महेश्वर मुर्मू, रसी लाल मरांडी, डमरूधर मरांडी ने कहा कि झारखंड निर्माण का श्रेय दिवंगत झामुमो नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को जाता है. वे आंदोलन नहीं कार्य करते तो हमलोगों को अलग राज्य नहीं मिलता. साथ ही कहा कि दिशोम गुरु के संघर्ष, महाजनों के खिलाफ किए गए आंदोलन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके विचारों को युगों तक याद किया जाएगा. मौके पर जिया सोरेन, शिव नंदन किस्कू, ट्यून हांसदा, सोनेलाल मुर्मू, रवींद्र मरांडी, राहुल मुर्मू, पुरण सोरेन, मिथुन सोरेन, मनोरंजन हेंब्रम, प्रकाश पावरिया आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : झारखंड @25 : राज्य स्थापना दिवस पर याद किये गये गुरुजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

