प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शनिवार को देवघर आ रहे हैं. सड़क मार्ग से वे रांची से देवघर पहुंचेंगे. देवघर सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे. सर्किट हाउस देवघर से दो बजे त्रिकुट पर्वत स्थित श्री मंगल धाम में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के स्थापना स्थल पर पहुंचेंगे, जहां आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उनका संबोधन भी होगा. सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले व मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम, दिल्ली से आये निखिल नंदा तथा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवालिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में शनिवार को 8:30 से 10 बजे तक सुंदरकांड पाठ, 10 से 11 बजे तक सामूहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ, 11 से 12 बजे तक हवन, दोपहर 12 से 2 बजे तक संगीतमय हनुमान अराधना, दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक भूमि पूजन एवं संबोधन होगा. हाइलाइट्स त्रिकुट के पास 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए होगा भूमि पूजन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य रूप से होंगे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है