चितरा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सिंह ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में प्रगतिशील देशों में गिना जाता है और भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व में चौथा स्थान पर पहुंच गयी है. ऑपरेशन सिंदूर से विश्व में भारत अपनी ताकत का लोहा भी मनवा चुका है. सभी के दिलों में देश के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए. मौके पर यूनियन के सचिव महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, विलास राय, सुकुमार मंडल, सुधीर मंडल, जोतीन यादव, संतोष महतो, नवल किशोर राणा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

