चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, यूनियन कार्यालय समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. वहीं, महाप्रबंधक एके आनंद व अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया और शहीदों को नमन किया. साथ ही मानवाधिकार कार्यालय में वीरेंद्र कुमार भोक्ता, निफ्टू यूनियन कार्यालय में सचिव मनोज तिवारी, इंटक कार्यालय में सचिव योगेश राय, एटक यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष केशव नारायण सिंह समेत अन्य यूनियन कार्यालय में संबंधित मजदूर नेताओं ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही इंटर कॉलेज चितरा, राजकीय पल्स टू उच्च विद्यालय, राजकीकृत मध्य विद्यालय, प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने झंडोत्तोलन किया. जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में संयोजक संजय सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा चितरा मुखिया सुमन देवी, ठाढ़ी मुखिया रेखा देवी, पलमा मुखिया मदन कोल, आसनबनी मुखिया रसोदी दुमदुमी मुखिया शमीम अंसारी ने पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वजा को सलामी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

