7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जसीडीह बीआइटी कैंपस में दो गुटों में हुई मारपीट के बाद छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

जसीडीह बीआइटी प्रबंधन ने दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए थर्ड ईयर के पांच छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. घटना मंगलवार देर रात की है.

वरीय संवाददाता, देवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के बीआइटी, जसीडीह कैंपस में मंगलवार की रात वॉलीबॉल खेल के दौरान छात्रों का दो गुट आपस मे भीड़ गये थे, जिसमें कुछ छात्रों घायल हुए थे. घटना के विरोध में और घायल छात्रों के समर्थन में बुधवार को कालेज के अन्य छात्र-छात्राएं सुबह से ही अक्रोशित होकर कैंपस परिसर में एक जगह जमा हो गये और अपनी-अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए कालेज कैंपस में धरना पर बैठ गये. इस बीच छात्रों ने पुलिस के 100 नंबर पर डायल कर घटना की भी जानकारी दी.

सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पर प्रभारी के निर्देश पर थाना के एएसआइ कौशलेंद्र कुमार सदल-बल बीआइटी कैंपस पहुंचे, जहां छात्रों ने घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए एएसआइ श्री कुमार ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर शांत कराया. इस बीच बीआइटी प्रबंधन ने थर्ड ईयर के पांच छात्रों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला

दरअसल वॉलीबॉल खेल के दौरान छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़े गये थे. इस घटना में सेकेंड ईयर के दो छात्र विशाल कुमार के सिर में व चेहरे में चोट लगी व छात्र एलएन जोशुआ के हाथ में व कंधे में चोट लगने से घायल हो गया. मगलवार की विशाल कैंपस के मेडिकल क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचा तो वहां भी दूसरे गुट के 4-5 सीनियर छात्र पहुंच कर मारपीट करने लगे. वहीं विशाल के कई सहपाठी भी सूचना पर वहां पहुंचे और बीच- बचाव करते हुए उसे क्लिनिक से लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उपचार कर वापस बीआइटी कैंपस भेज दिया. कैंपस में पहुंच कर घायल छात्र और उसके सहपाठियों ने कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए तत्काल करवाई की मांग की. प्रबंधन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें हॉस्टल में भेज दिया था, जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई की मांग पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गये.

कहते हैं बीआइटी के निदेशक

कैंपस में वॉलीबॉल खेल के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जिसमें सेकेंड ईयर का एक छात्र विशाल कुमार घायल हो गया. प्रबंधन ने फौरन सात सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर थर्ड ईयर के पांच छात्रों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मामले की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दे दी गयी है.

एस.के. गोरायं, निदेशक, बीआईटी, जसीडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel