22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दिनदहाड़े रंगदारी व फायरिंग मामले में सात नामजद के खिलाफ प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के आरएल सर्राफ रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाले मणिशंकर पंडित ने सात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के आरएल सर्राफ रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाले मणिशंकर पंडित ने सात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 4 मई की शाम करीब पांच बजे की बतायी गयी है. मामले में बिलासी मंगलालय गली निवासी सौरभ खवाड़े सहित शिक्षासभा चौक के समीप निवासी जय गिरी, किराये पर रहने वाले बिहार के आरा निवासी राजन सिंह, बजरंगी राउत, शिवगंगा जयमंगला आश्रम के समीप निवासी शिबू मिश्रा, शिवगंगा के समीप निवासी आदर्श झा व रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह गांव निवासी पंकज दास को आरोपित बनाया गया है. पीड़ित मणिशंकर ने पुलिस को बताया कि वह जब शिक्षा सभा चौक पहुंचा, तो वहां पहले से घात लगाये सौरभ सहित जय, राजन व बजरंगी ने उसे घेर लिया. चारों ने पहले गाली-गलौज शुरू किया और फिर उसे खींचकर शिक्षा सभा स्कूल के बगल की गली में ले गये. गली में ले जाकर चारों ने मणिशंकर के साथ मारपीट की और जयमंगला आश्रम के पास रहने वाले शिबू मिश्रा का नाम लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. सौरभ ने जेब से मोबाइल निकाला और शिबू मिश्रा को कॉल कर काॅन्फ्रेंस कॉल में आदर्श झा को भी जोड़ा. स्पीकर पर दोनों ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो उसे जबरन उठाकर रिखिया के चीरोडीह स्थित पंकज दास के फार्म हाउस पर ले जाया जायेगा. धमकियों से डरकर मणिशंकर किसी तरह जान बचाकर भागने लगा, तभी सौरभ ने उस पर गोली चला दी. गोली शिक्षा सभा स्कूल की दीवार पर लगी. इसके बाद मणिशंकर किसी तरह भीड़ में घुसकर वहां से निकला. आरोपी लगातार धमकी देते रहे कि अगर 24 घंटे में रंगदारी नहीं दी गयी, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. घटना के बाद मणिशंकर ने नगर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हाइलाइट्स -चार मई की शाम की है घटना, शिक्षा सभा चौक पर घात लगाकर मारी गोली -चार युवकों ने जबरन उठाकर 10 लाख की रंगदारी मांगी, दी जान से मारने की धमकी -काॅन्फ्रेंस कॉल पर दो और युवकों ने भी दी धमकी, फार्म हाउस ले जाने की बात कहा -पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की, पीड़ित ने सुरक्षा की लगायी गुहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel