13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : झारखंड व अन्य राज्यों में भी एनडीए की होगी दमदार वापसी : रणधीर सिंह

चितरा के सहरजोरी स्थित पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय स्थित सभागार में भाजपा चितरा मंडल की बैठक आयोजित की गयी. बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी जतायी.

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा के सहरजोरी स्थित पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय स्थित सभागार में भाजपा चितरा मंडल की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से चितरा मंडल के मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी, बूथ प्रभारी समेत चितरा मंडल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने संगठन मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के लिए सबसे जरूरी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करना. इसके लिए सभी बगैर भेदभाव के संगठन के प्रति ईमानदार होकर कार्य करें, साथ ही निर्देश दिया कि झारखंड की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचायें. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में भी भाजपा दमदार वापसी करेगी. कहा कि महागठबंधन की सरकार में लगभग सारी योजनाएं ठप पड़ी हुई है और ना ही कोई नई योजना धरातल पर आ रही है. मेरे ही कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का वर्तमान विधायक शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. बालू के उठाव पर केस किया जाता है. कुल मिलाकर गरीब, किसान, मजदूरों का ही आर्थिक दोहन किया जा रहा है. साथ ही पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि अब देश में परिवारवाद की राजनीति करने वाले पार्टियों को जनता ने नकारना शुरू कर दिया है. बिहार की तरह पश्चिम बंगाल सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में भी भाजपा अगले चुनाव में सरकार बनायेगी. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण चितरा स्थित डीएवी स्कूल की बसें नहीं चल रही है, जिससे बच्चे असुरक्षित तरीके से किसी तरह स्कूल आते हैं. इसके चलते अभिभावक भी परेशान रहते है. इस संबंध में जल्द पहल की जायेगी. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, मंडल अध्यक्ष अशोक हजारी, टिंकू सिंह, सुकुमार मंडल, संजय पांडेय, सुधीर मंडल, राकेश सिंह, पांडव मंडल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. *सहरजोरी में पूर्व मंत्री के नेतृत्व में भाजपा चितरा मंडल ने की चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel