वरीय संवाददाता, देवघर. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था के अलावा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने बिजली आपूर्ति, संचरण, विद्युतीकरण कार्य के अलावा जिले में मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना ( एमजेयूवाइ ) के तहत छूटे हुए शेष शत-प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद को दिया.
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी और होने वाले फायदे से आमजनों को अवगत करायें, साथ ही उपायुक्त ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए चयनित एजेंसी मेसर्स विंटेक इंडिया के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मीटर लगाने की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करे, ताकि आमजनों किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीसी ने आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये.घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के हैं फायदे : कार्यपालक अभियंता
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में करीब 1.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है. ऐसे में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एक्यूरेट रीडिंग के लिए जाना जाता है, साथ ही स्मार्ट मीटर मुफ्त में लगाया जा रहा है, बिजली उपभोक्ताओं को इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं प्रदान करना हैं.
बैठक में उपस्थित थे
बैठक में उपरोक्त के अलावा राज्य स्तरीय जांच समिति के सदस्य, एडपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यरत विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

