संवाददाता, देवघर : शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए सोमवार को नगर निगम व यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इसका नेतृत्व निगम के नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने किया. दोपहर 1.30 बजे से शाम चार बजे तक चले इस अभियान में टावर चौक, बड़ा बाजार, आजाद चौक, मंदिर मोड़ और आरएल सर्राफ स्कूल रोड के आसपास से अतिक्रमण को हटाया गया. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमित 150 दुकानों को हटाया गया, जिससे इलाके में यातायात सुचारु हुआ. निगम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े गये, तो नगरपालिका अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और अतिक्रमण हटाने में लगे खर्च की वसूली भी की जायेगी. साथ ही सभी दुकानदारों को जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया है. नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अब अंतिम चेतावनी दे दी गयी है. आगे से अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कड़े कदम अनिवार्य रूप से उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

