मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित एक होटल सभागार में शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र गिरिडीह के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रतोश कुमार ने गिरिडीह एरिया बोर्ड मधुपुर, देवघर, जसीडीह, गोड्डा, महगामा, पालोजोरी, सारठ, गिरिडीह के कर्मियों की मासिक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने वर्तमान में विभाग द्वारा चलाया जा रहा योजनाओं के संबंध में अभियंताओं व कर्मियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरडीएसए व एमयूजेवाई के कार्य में तेजी लाना है. कहा कि अभी सभी जगहों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में केबल बिछाया जा रहा है. साथ ही एमयूजेवाई के तहत नये मोहल्ले व टोला में बांस के खंभों को हटाकर नये पोल व केबल कनेक्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी शहरी क्षेत्र में नि:शुल्क 15000 घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. इन सभी कार्यों में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न उठानी पडे. मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता केके सिंह, गिरिडीह अधीक्षण अभियंता मो. सकील आलम, मधुपुर के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, सहायक अभियंता जसीडीह डेवीड हांसदा, मधुपुर सहायक अभियंता दीपक कुमार, सारठ सहायक अभियंता सोमेश कुमार समेत एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता, आरडीएसएस योजना एजेंसी के अधिकारी व कर्मी, एमयूजेवाई योजना एजेंसी के अधिकारी, बिलिंग एजेंसी अधिकारी, स्मार्ट मीटर के सभी कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे. —————— विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है