वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के पास मंगलवार सुबह ऑल्टो व ओमनी कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ओमनी कार में सवार आठ लोग घायल हो गये. सभी घायल धनबाद जिले के गोमो थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर जरुआडीह गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनलोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. सभी को वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में भिखन महतो, सुमित्रा देवी, विनोद महतो, सुषमा देवी, राधिया देवी, चुरामन महतो, योगेश महतो व विनय कुमार महतो शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि सभी लोग मुंडन कराने ओमनी कार से देवघर आ रहे थे. उस दौरान सत्संग-भिखरीबाद मुख्य मार्ग पर स्थित तिलैया मोड़ के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑल्टो ने ओमनी कार में धक्का मार दी. इससे ओमनी कार पर सवार लोग घायल हो गये. जानकारी मिलते ही बुढ़ैई थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच-पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है