मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीपरा चौक समेत अन्य स्थानों पर संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मनीर आलम ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि डाॅ भीमराव आंबेडकर ने पूरे देश में सामाजिक न्याय की बात बुलंद करते हुए पूरा जीवन देश ओर समाज न्याय की स्थापना के समर्पित कर दिया. उनके द्वारा किये गये अद्भूत कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. मौके पर मनोज तुरी, नेमुल प्रधान, अनीस साबरी, भरत दास, हरिहर तुरी, विकास तुरी, सचिन तुरी, दुबराज दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है