मधुपुर . स्थानीय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीइइओ विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी. बैठक में मध्याह्न भोजन, शिक्षकों व छात्रों का एसएमएस ई-विद्यावाहिनी, आयुष्मान कार्ड, बाल संसद का गठन, छात्रवृत्ति, बच्चों की उपस्थिति, एसएमसी का पुनर्गठन, छात्र वर्ग बुक का उपयोग, विद्यालय में शिकायत पेटी लगाने, प्रत्येक माह हेल्थ एंड वेलनेस का लिंक भरने, वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन आदि को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ ने कहा कि किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मिले इसका ख्याल रखा जाये, साथ ही छात्र-छात्राओं का एसएमएस नियमित रूप से परियोजना कार्यालय भेजना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपार आईडी बनाने को लेकर अधिकतर विद्यालयों द्वारा इस कार्य को सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने जिन छात्र-छात्राओं का अपार आइडी शत प्रतिशत नहीं हुआ है उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि अपार आईडी बनाने का मामला छात्र-छात्राओं के हित के लिए है. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीपीओ ताहिर हुसैन, बीआरपी, सीआरपी समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है