मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र कr पटवाबाद व चरपा पंचायत में गुरुवार को चेतना विकास के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला बाल विवाह, बालिका शिक्षा व लेंगिक समानता विषय पर आधारित थी, जिसमें मुख्य रूप से बाल विवाह कानून व इससे होने वाले नुकसान पर चर्चा की गयी, साथ ही बालिका शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया. बताया गया कि अगर लड़कियां शिक्षित बनेगी, तो एक बेहतर समाज का निर्माण करती हैं. लड़कियों के शिक्षित होने से समाज में फैली कुरीतियां जैसे बाल विवाह, जेंडर भेदभाव, दहेज, घरेलू हिंसा आदि में कमी आ सकती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में साम्पी देवी, सोनी खान, सीमा कौशर, शहबाज अंसारी, राजेंद्र मुखिया, मोसिन अंसारी, शहनाज व किरण कुमारी मौजूद थीं.
मारगोमुंडा में किशोरियों के बीच चलाया जागरुकता अभियान
मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के खरजोरी गांव में गुरुवार को आश्रय संस्था की ओर से किशोरियों के साथ बैठक की गयी . बैठक में आश्रय की मुस्कान प्रवीण ने किशोरियों को बताया कि सब जानते हैं कि बाल विवाह एक कानून अपराध है फिर भी गांव-गांव में लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है, जबकि सभी लोगों को यह पता है कि बाल विवाह करते पकड़े जाने पर दो साल कि सज़ा व एक लाख रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है. शादी समारोह में जो भी लोग शामिल होगे. वे सभी दोषी करार दिये जा सकते हैं. सभी को जुर्माना भरना पड़ सकता है, जिसमें पंडित, मौलवी, पादरी, डेकोरेशन वाले, मिठाई वाले, अगुवा लड़की व लड़का के माता-पिता सभी को जेल जाना पड़ सकता है या जुर्माना भरना पड़ सकता है. बाल विवाह जैसे कार्यक्रमों में शामिल न हो और दूसरे को भी शामिल नहीं होने दे. अगर आपको पता चले कि आपके गांव या आसपास के भी गांव में कहीं शादी हो रही है तो आप नंबर 1098 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है