मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के खमरबाद, भंडारों, पट्टाजोरी, करंजो, महजोरी, मारगोमुंडा, नोनियाद, ग्रीनजोरी, पंदनियां, फागो, गगनपुर, फुलची, नावाडीह, महजोरी, लहरजोरी समेत अन्य गांवों में रामनवमी पर्व विधि-विधान के साथ मनाया गया. इस दौरान हनुमान मंदिरों में महावीरी पताका स्थापित किया गया. मंदिरों में पंडितों द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करायी गयी. पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रामनवमी पर्व को लेकर पुरा क्षेत्र भक्ति मय बना रहा. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान बीडीओ शशि संदीप सोरेन व थाना प्रभारी तरुण बाखला ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, मंत्री हफीजुल हसन ने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है