संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कतारबद्ध होने वाले फुटओवर ब्रिज में रविवार को सुबह करीब 10:30 बजे अत्यधिक भीड़ हो गयी. इसके बाद कतार में श्रद्धालुओं के बीच आगे बढ़ाने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद दो श्रद्धालुओं में अचानक मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें दोनों घायल हो गये. इस दौरान कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने बीचबचाव करने की कोशिश की, मगर वे किसी की नहीं सुन रहे थे. हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने बाबा मंदिर पुलिस को मामले की सूचना दी. बाबा मंदिर की पुलिस घटनास्थल फुटओवर ब्रिज पर पहुंची तथा दोनों श्रद्धालुओं को वहां से निकाल कर बाबा मंदिर कंट्रोल रूम लाया. जहां पर दोनों को काफी समझाया गया, मगर कोई भी समझने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद मजिस्ट्रेट और बाबा मंदिर थाना प्रभारी की पहल पर दोनों पक्ष के श्रद्धालुओं को शांत कराया गया और दोनों घायलों को इलाज के लिए बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर इलाज के बाद दोनों घायलों को छुट्टी दे दी गयी. मालूम हो कि इस तरह का माहौल आये दिन मंदिर में देखा जा रहा है. बाबा मंदिर थाना में पुलिस की कमी के कारण भीड़ नियंत्रण करने में काफी समस्या हो रही है. मंदिर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार ने बताया कि एक-दूसरे से आगे निकलने को लेकर पटना और कोलकाता के श्रद्धालु आपस में भीड़ गये थे, जिसे शांत कराया गया और घायलों का इलाज करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है