19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के अशरफ़ और मुन्ना ने गोला फेंक में बाजी मारी, 800 व 1500 मीटर दौड़ में बबीता व तन्नू को भी पदक

संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आगाज शुक्रवार को पाकुड़ में हुआ. पहले ही दिन देवघर के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में पदक हासिल किये.

वरीय संवाददाता, देवघर . संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आगाज शुक्रवार को पाकुड़ में हुआ. प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन संताल परगना रेंज, दुमका के डीआइजी अंबर लकड़ा ने किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभाओं को पहचान देने का काम करती हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और खेल भावना को भी मजबूत करती है. प्रतियोगिता के पहले ही दिन देवघर के खिलाड़ियों ने गोला फेंक प्रतियोगिता में दबदबा बनाया. देवघर के अशरफ अली खान ने अपनी बेहतरीन थ्रो के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं देवघर के ही मुन्ना पासवान ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया. तीसरे स्थान पर पाकुड़ के शशांक ठाकुर रहे. वहीं, महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में देवघर की तन्नू खातून ने तीसरा व 1500 मीटर दौड़ में बबीता कुमारी ने तीसरा स्थान पाकर पदक पक्का किया. विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने उमंग और जोश के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित कई खेलों की स्पर्धाएं होंगी. प्रतियोगिता में देवघर के खिलाड़ियों का पहले ही दिन प्रभावशाली प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह है. ॰संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता -2025 पाकुड़ में शुर ॰देवघर के खिलाड़ियों का दबदबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel